राधे लाल यादव ने मांगी इच्छा मृत्यु की स्वीकृति, भूमि पर दबंगों ने कर लिया है कब्जा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

राधे लाल यादव ने मांगी इच्छा मृत्यु की स्वीकृति, भूमि पर दबंगों ने कर लिया है कब्जा

30 जुलाई को दिए गए आवेदन पर कार्यवाही नहीं होने पर पहुंचे कलेक्ट्रेटडिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार26 फरवरी 2021, जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पिपरखुट्टा के शिक्षक राधे लाल यादव पिता गणपत ने विगत 30 जुलाई 2020 को जिला कलेक्टर से अपनी भूमि पर कब्जा दिलवाए जाने की मांग करते हुए आवेदन दिया था। उनका आरोप है कि भूमि खसरा क्रमांक 3/2, 3/3, 3/4 रखवा 0.60 हेक्टेयर भूमि जो कि पिपरखुट्टा प.ह.न. 211 में स्थित है। जिस पर अनाआवेदकों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है और भूमि स्वामी को लगातार परेशान किया जाता है, गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। जिससे मैं और मेरी पत्नी मानसिक दृष्टि से तंग आ गए हैं। मैं हृदय की बीमारी से पीड़ित हूं और अचानक विवाद के चलते किसी भी दिन हार्ड अटैक की स्थिति निर्मित हो सकती है। उक्त भूमि पर कब्जा करने वाले 20 लोगों के नाम की सूची भी उक्त शिक्षक द्वारा दी गई है, जिनके द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा किया गया है सूची में जन शिक्षक विजय कुमार, शिक्षक मनोहर, गणेश, अतिथि शिक्षक रवि कुमार के अलावा भूतपूर्व पंच सरपंच और मेठ आदि व्यक्तियों के नाम शामिल है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।