डिण्डौरी-आई विटनेस न्यूज 24, पार्षद श्रीमती जानकी दिनेश बर्मन वार्ड क्र .08 ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम दिये गये ज्ञापन के सरल क्र .10 , 09 का उल्लेख करते हुए कहा कि वार्ड में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाधी की प्रतिमा पर आकर्षक छत्री लगाने सहित एतिहासिक गांधी चबूतरा पर पेवर ब्लाक बिछाने एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर भी आकर्षक छत्री लगाने एवं प्रतिमा के इर्द गिर्द पेवर ब्लाक बिछाने परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम मुख्य नगरपालिका अधिकारी डिण्डौरी को एक स्मरण पत्र प्रस्ताव देकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने की अपील करते हुए कहा कि देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा नगर के इतिहास में 72 वर्ष उपरात एतिहासिक गांधी चबूतरा पर बापू अक्टूबर 2019 को विराजमान तो हो गये किन्तु भव्य छत्री के आभाव में वर्षाकाल , ग्रीष्म ऋतुओं के प्रभाव से प्रतिमा का हो रहे क्षरण को रोकने भव्य छत्री के निर्माण सहित गाधी चबूतरा पर पेवर ब्लाक बिछाने की गुजारिश करते हुए पार्षद जानकी दिनेश ने कहा कि भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकुल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मनाववाद की विचारधारा देने वाले युग पुरूष पं.दीनदयाल मार्केट की स्थापना 25 वर्ष पूर्व 1995 को हुई । पं.दीनदयाल की प्रतिमा के आभाव में कालांतर में यह मार्केट डी.डी. मार्केट के नाम से जाने लगा । 25 सितंबर 2019 को उस वक्त नई पहचान मिली जब नगर के इतिहास में पं . दीनदयाल उपाध्याय की प्रथम प्रतिमा का अनावरण हो गया । लेकिन प्रतिमा के ईद गिर्द जर्जर लम्बे चौड़े फर्श का कायाकल्प न होने से प्रतिमा के आभा मण्डल की छवि धूमिल हो रही है । प्रतिमा को आकर्षक बनाने परिसर में पेवर ब्लाक बिछाने की अपील की।

Home
dindori
महात्मा गांधी व पंडित दीनदयाल की प्रतिमाओं में आकर्षक छतरी लगाने पार्षद जानकी दिनेश बर्मन ने दीया स्मरण प्रस्ताव
महात्मा गांधी व पंडित दीनदयाल की प्रतिमाओं में आकर्षक छतरी लगाने पार्षद जानकी दिनेश बर्मन ने दीया स्मरण प्रस्ताव
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।