डिण्डौरी-आई विटनेस न्यूज 24, देश में बढ़ रहे रसोई गैस पेट्रोल डीजल के दाम के खिलाफ महिला कांग्रेस कमेटी डिण्डौरी जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू एवं संगठन की सदस्यों ने कलेक्ट्रेट डिण्डौरी में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार डिण्डौरी को ज्ञापन सोपा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने कहा इस भीषण महंगाई में महिलाओं को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, मूूूूल्य वृृृृद्धि से हाहाकार मचा हुआ है सरकार की जन विरोधी नीतियां और महंगाई आम नागरिकों का घर तबाह कर देगी। बेरोजगारी और कोरोनावायरस के बीच इस महंगाई ने पहले हमारे आसपास के कई परिवारों को तबाह कर दिया है, रसोई गैस पेट्रोल डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है, जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है। जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आये थे वो आज जनता को रोज़ महंगाई की आग में झोंक रहे है। जनता निरंतर करो में कमी कर राहत प्रदान करने की माँग कर रही है लेकिन भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है। घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ने से गृहणिओं की घर की अर्थव्यवस्था डगमगा गई।
हमने राष्ट्रपति जी से मांग करती है कि रसोई गैस पेट्रोल- डीज़ल के दामों को कम कर राहत प्रदान किया जाये। इस अवसर पर लक्ष्मी ठाकुर बीरा बाई अरूणा बाई राधा बाई गुलबासिया बाई गौराबाई रमैया बाई तृप्ति परस्ते पुष्पा महोबिया उपस्थित रही।ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कोरोना महामारी के संकट काल में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे रसोई गैस पेट्रोल एवं डीजल के दामों से गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है। पिछले 3 माह में रसोई गैस के दामों में लगभग ₹175 की बढ़ोतरी हुई है, 1 अक्टूबर को ₹600 में मिलने वाला सिलेंडर जिले में लगभग ₹800 में मिल रहा है, वही 1 जून 2020 को पेट्रोल ₹77 :56 पैसा प्रति लीटर मिल रहा था जो फरवरी 2021 में ₹100.62 से भी ऊपर कीमतों पर मिल रहा है। पिछले 8 माह में पेट्रोल में लगभग ₹20 की बढ़ोतरी हुई है। 1 जून 2020 को डीजल ₹68: 27 पैसे प्रति लीटर मिलता था जो फरवरी 20 21 को लगभग ₹91 प्रति लीटर तक पहुंच चुका है, पिछले 8 माह में डीजल में लगभग ₹20 तक की बढ़ोतरी हुई है,। इस कमरतोड़ महंगाई से हर वर्ग परेशान और पीड़ित है इस भीषण महंगाई में परिवारों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, मूूूूल्य वृृृृद्धि से हाहाकार मचा हुआ है सरकार की जन विरोधी नीतियां और महंगाई आम नागरिकों का घर तबाह कर देगी। बेरोजगारी और कोरोनावायरस के बीच इस महंगाई ने पहले हमारे आसपास के कई परिवारों को तबाह कर दिया है, रसोई गैस पेट्रोल डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है, जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है। जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आये थे वो आज जनता को रोज़ महंगाई की आग में झोंक रहे है। जनता निरंतर करो में कमी कर राहत प्रदान करने की माँग कर रही है लेकिन भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है। घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ने से गृहणिओं की घर की अर्थव्यवस्था डगमगा गई।
अत: महामहिम जी से महिला कांग्रेस मांग करती है कि रसोई गैस पेट्रोल- डीज़ल के दामों को कम कर राहत प्रदान किया जाये।