राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,भले ही सरकारी व्यवस्था के तहत कई अभियान चलाएं जाते हैं लेकिन डिंडोरी की सड़कों पर अपने पुराने अंदाज मैं ही आज भी दिखता है यत्र तत्र ऑटो वाले का सड़क पर गाड़ी खाना रखें और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक द्वारा बाइक चलाना चार चक्का वाले चालक बिना सीट बेल्ट लगाएं वाहन चलाना आमवात हो गई है पुरानी डिंडोरी से मार्केट के मेन रोड मैं ऑटो चांद को द्वारा रोड में कब जा कर लिया जाता है बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर सवारी भरी जाती है बड़ी गाड़ियों में ओवरलोड मान भरकर हाईवे रोड में दौराई जाता है इसके साथ ही तेरा हे चौराहे में इंडिकेटर ना देकर और शराब पीकर वाहन चालको द्वारा बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं जिले में देखा जाता है गाड़ियों में इंडिकेटर लटकते हुए दिखाएं देता है इसे देखते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है