डिण्डौरी-आई विटनेस न्यूज 24, कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है।डिण्डोरी में एकदम से कोरोना पेशेंट की संख्या में इजाफा हुआ,डिण्डोरी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है,
स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि अब जिले में ऑलटाइम केस 1037(23 फरवरी तक)आज दोपहर 24 फरवरी 8 नये कुल 1045, अब तक 1022 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।2 की मृत्यु एक्टिव केस 21 हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जैसे ही मरीज कम हुए लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी। इसी का नतीजा है कि कोरोना के मरीज धीरे-धीरे फिर बढ़ने पढ़ने लगे। उन्होंने कहा कि वायरस का स्ट्रेन बदलने के प्रमाण भी मिल रहे हैं। प्रदेश में यदि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आता है तो मुसीबत हो जाएगी। इसकी वजह यह है कि वायरस नए स्वरूप में आने के बाद ज्यादा संक्रामक हो जाता है। सरकार ने काफी हद तक बंदिशे खत्म कर दीं। अब लोगों के ऊपर है कि वह अपना और अपने परिवार का बचाव करने के लिए नियमित तौर पर मास्क लगाएं और 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन करें।
बुधवार शाम 4 बजे नगर परिषद एनाउंसमेंट कर नगर को कोरोना के लिए सचेत कर रही थी।वही सामने सबरी महोत्सव की रैली जिसमे सेकड़ो की संख्या में लोग कोरोना गाइड लाईन का उल्लंघन करते देखे गए।
प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर (जांचे के सैंपल में पॉजिटिव का प्रतिशत) 2 फीसद से ऊपर पहुंच गई है। करीब महीने भर बाद संक्रमण दर इस स्तर पर पहुंची है। इस दर में पिछले एक हफ्ते से लगातार इजाफा हो रहा है। इसके पहले यह दर एक फीसद के आसपास थी। इसी तरह से प्रदेश में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या भी 300 के नजदीक बनी हुई है। प्रदेश में जितने मरीज मिल रहे हैं, उनमें आधे से ज्यादा इंदौर और भोपाल के हैं। इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के ऊपर बनी हुई है। कोरोना के मरीज बढ़ने की वजह से प्रदेश में अब 2104 सक्रिय मरीज हो गए हैं। इनमें भोपाल के 495 मरीज शामिल हैं। अभी प्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज भोपाल में थे ,लेकिन अब इंदौर में मरीज बढ़ने की वजह से वहां पर 660 सक्रिय मरीज हो गए हैं। हालांकि, सुकून की बात यह है कि सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है।