आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 14 जुलाई,माँ नर्मदा को समर्पित "मैया अभियान " अंतर्गत रविवार ईमली कुटी घाट में स्वच्छ्ता सेवा की गई। विदित है कि मैया अभियान विगत 3 वर्षो से सतत जारी है ।इस अभियान का प्रारंभ तत्कालीन कलेक्टर विकास मिश्रा जी द्वारा किया गया था । मैया अभियान में सरकारी कर्मचारी ,विद्यार्थी एवं नगर निवासी स्वेच्छा से प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे से श्रम दान करते हैं । इमली कुटी घाट आवारा पशुओं के कारण घाट में गंदगी फैली रहती है एवं शराबी लोग काँच की बोतलें ,प्लास्टिक गिलास , प्लास्टिक पन्नियां के कारण घाट में प्रदूषण व्याप्त रहता है।रविवार प्रातः 7 बजे से मैया अभियान के सदस्यों ने घाट में फैली गंदगी को साफ कर लगभग एक टेक्टर कचरा निकाला गया।मैया अभियान के सभी सदस्यों ने नगर वासियों ,कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे माँ नर्मदा की सेवा में जरूर शामिल हो तभी हम मैया को निर्मल कर पाएँगे। रविवार को आयोजित मैया अभियान में जिला आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते , नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक आर पी कुशवाहा वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान , शिक्षक जितेंद्र दीक्षित , रक्त देवदूत भागवत यादव , ओम वीर जाट , रितेश वनबासी, दीपक वनवासी, जीतू वनवासी, विद्यार्थी प्रहलाद यादव, आदित्य मार्को, माही बारोतिया, यथार्थ यादव एवं महेंद्र उचेहरा ने श्रम दान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।