कुरकुरे के बंडलों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी अंग्रेजी शराब – थाना निवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कुरकुरे के बंडलों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी अंग्रेजी शराब – थाना निवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

345.6 लीटर अंग्रेजी शराब व पिकअप वाहन जब्त, कुल 12.77 लाख का मसरूका बरामद

राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24
, सोमवार 14 जुलाई,निवास थाना निवास पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुरकुरे के बंडलों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन से 345.6 लीटर (कुल 39 पेटी) अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही वाहन में सवार दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 जुलाई 2025 की रात थाना निवास पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन (क्रमांक MP52ZB5707) जबलपुर से डिण्डौरी की ओर जा रहा है, जिसमें कुरकुरे के बंडलों के नीचे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने ग्राम खड़देवरी, भीखमपुर तिराहा (निवास-जबलपुर मार्ग) पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी के दौरान वाहन से कुल 39 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इनमें 15 पेटी एम.डी. रम (129.6 लीटर) और 24 पेटी जिनियस ट्रिपल एक्स रम (216 लीटर) शामिल थीं। जब्त शराब की कुल मात्रा 345.6 लीटर रही, जिसकी बाजार कीमत ₹2,77,200/- आंकी गई है। वहीं, परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत ₹10 लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों – गगन बनवासी (उम्र 34 वर्ष) और सुकाली बनवासी (उम्र 25 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम देवरा, थाना डिण्डौरी – को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध थाना निवास में अपराध क्रमांक 147/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। जब्त शराब के स्रोत और संभावित सप्लाई चैन की जानकारी एकत्र की जा रही है।
इस कार्रवाई में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निवास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वर्षा पटेल, सउनि धनपाल बिसेन, आरक्षक अभिनव दुबे, रवि मरावी, उमेश पटेल व सिद्धार्थ आरसे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गौरतलब है कि थाना निवास पुलिस द्वारा लगभग 15 दिन पूर्व भी इसी प्रकार की कार्रवाई में 90 लीटर शराब व वाहन जब्त किया गया था। मंडला पुलिस अवैध शराब के निर्माण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध लगातार सक्रियता से अभियान चला रही है।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।