राजेन्द्र तान्तवाय की रिपोर्ट
डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,जिला मुख्यालय से महज 13 कि ,मी ,दूर जबलपुर अमरकंटक हाइवे पर स्थित शाहपुर में लंबे अर्से से बदहाल यातायात व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी विजय गांठोरिया के दिशानिर्देश पर बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़े होने वाले ऑटो वाहनों के कारण आय दिन मुख्य मार्ग पर जाम लगने एवं दुर्घटना की आशंका के चलते ऑटो चालकों को सुनिश्चित ऑटो स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के समीप खड़ा करने के साथ मुख्य मार्ग पर व्यवस्थित वाहनों को खड़े कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने आरक्षक विनय वेस एवं रक्षा समिति अध्यक्ष गणेश चौबे ने ऑटो चालकों को समझाईश दिया