हिमा ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा सर को इस नियुक्ति के लिये धन्यवाद देती हूं। इससे मुझे काफी प्रेरणा मिलेगी. मैं प्रदेश और देश की सेवा करने को बेकरार हूं । जय हिंद.’’ खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने असम सरकार की तारीफ करते हुए ट्वीट किया ,‘‘ बहुत बढिया. असम सरकार और सर्वानंद सोनोवाल जी जिन्होंने फर्राटा क्वीन हिमा दास को असम पुलिस में डीएसपी बनाने का फैसला किया।’’
असम के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा. ''सीओएम ने ओलंपिक, एशियाई खेलों, सीडब्ल्यूजी (कक्षा 1) के पदक विजेताओं और विश्व चैंपियनशिप के वरिष्ठ (कक्षा 2) अधिकारियों के पदक विजेताओं को नियुक्ति प्रदान करने के लिए एकीकृत खेल नीति में संशोधन को मंजूरी दी. हेमा दास को उप-अधीक्षक (DSP) के रूप में नियुक्त किया जाएगा