सर्वार्थ अमृतसिद्धि योग विशेष पुण्य फलदाई होगा
डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,16 फरवरी मंगलवार बसंत पंचमी के अवसर पर डिंडोरी में मड़ाई मेला भरा करता था।आज से जिले में मड़ई की शुरुआत हो जाती है।डिंडौरी में 60 से80 के दसक में वृहद फूल मेला भरता था जो तकिरीबन एक माह चलता था जिसमे दूर दूर से व्यापारी आकर दुकाने लगते थे।फूल मेला काफी प्रसिद्ध मेलो में गिना जाता था।समय के साथ डिंडौरी शहर के लोगो का मिजाज बदला और पारंपरिक मड़ई मेला विलुप्त होने की कगार में आ गए।हालांकि गाँव मे अभी भी मड़ई और दूसरे दिन गुदरी मनाई जाती है।
बसंत पंचमी के दिन नर्मदा स्नान का बहुत महत्व है।आज के दिन नर्मदा स्नान के लिए तटों में काफी भीड़ होती है। इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर सर्वार्थ अमृतसिद्धि योग विशेष पुण्य फलदाई होगा। रेवती नक्षत्र में चतुष्ग्रही योग मिलने से ग्रहों का प्रभाव यह पर्व बढ़ाने वाला होगा। इस पर्व पर सुख-समृद्धि और सफलता के योग बन रहे हैं। बसंत पंचमी इस बार दो नई विशेषताओं के साथ आई है। रेवती नक्षत्र में बसंत पंचमी पर गुरू, शनि, शुक्र और बुध चार ग्रहों की एक साथ युति बनने से सफलता और कार्यसिद्ध का महायोग बन रहा है।