आज से शुरू हो जाएंगी पारंपरिक मड़ई मेला डिंडोरी की मड़ई बसंत पंचमी डिंडौरी का फूल मेला आज - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आज से शुरू हो जाएंगी पारंपरिक मड़ई मेला डिंडोरी की मड़ई बसंत पंचमी डिंडौरी का फूल मेला आज

सर्वार्थ अमृतसिद्धि योग विशेष पुण्य फलदाई होगा

डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,16 फरवरी मंगलवार बसंत पंचमी के अवसर पर डिंडोरी में मड़ाई मेला भरा करता था।आज से जिले में मड़ई की शुरुआत हो जाती है।डिंडौरी में 60 से80 के दसक में वृहद फूल मेला भरता था जो तकिरीबन एक माह चलता था जिसमे दूर दूर से व्यापारी आकर दुकाने लगते थे।फूल मेला काफी प्रसिद्ध मेलो में गिना जाता था।समय के साथ डिंडौरी शहर के लोगो का मिजाज बदला और पारंपरिक मड़ई मेला विलुप्त होने की कगार में आ गए।हालांकि गाँव मे अभी भी मड़ई और दूसरे दिन गुदरी मनाई जाती है।


बसंत पंचमी के दिन नर्मदा स्नान का बहुत महत्व है।आज के दिन नर्मदा स्नान के लिए तटों में काफी भीड़ होती है। इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर सर्वार्थ अमृतसिद्धि योग विशेष पुण्य फलदाई होगा। रेवती नक्षत्र में चतुष्ग्रही योग मिलने से ग्रहों का प्रभाव यह पर्व बढ़ाने वाला होगा। इस पर्व पर सुख-समृद्धि और सफलता के योग बन रहे हैं। बसंत पंचमी इस बार दो नई विशेषताओं के साथ आई है। रेवती नक्षत्र में बसंत पंचमी पर गुरू, शनि, शुक्र और बुध चार ग्रहों की एक साथ युति बनने से सफलता और कार्यसिद्ध का महायोग बन रहा है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।