डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। 15 फरवरी को प्रदेश में पूर्वी हवाओं का ट्रफ ( द्रोणिका लाइन ) बनने जा रहा है । इस सिस्टम के एक्टिव होने के बाद बंगाल की खाड़ी से प्रदेश के वातावरण में नमी बढ़ने लगेगी , जिससे कई जिलों में बारिश होने की संभावना है ।
जिसका असर काल से ही डिंडोरी में दिखने लगा थाफरवरी माह में बारिश और सर्द मौसम से गेहूं की फसल को फायदा पहुंचेगा। इससे जिले में गेहूं का उत्पादन बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जबकि प्रतिकूल मौसम होने के कारण चने को नुकसान पहुंचाने के असर है जिससे उत्पादन घटने की स्थिति बन रही है। मंगलवार को 11 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश ने सारे शहर के भिंगो दिया,बरसात खत्म होने के बाद ठंडी हवाएं एक बार फिर से लोगों को सर्दी कांपने को मजबूर कर देगी।