डिंडौरी में तेज हवाओं और गरज के साथ झमाझम बारिश से तापमान लुढका - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिंडौरी में तेज हवाओं और गरज के साथ झमाझम बारिश से तापमान लुढका

डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। 15 फरवरी को प्रदेश में पूर्वी हवाओं का ट्रफ ( द्रोणिका लाइन ) बनने जा रहा है । इस सिस्टम के एक्टिव होने के बाद बंगाल की खाड़ी से प्रदेश के वातावरण में नमी बढ़ने लगेगी , जिससे कई जिलों में बारिश होने की संभावना है ।
जिसका असर काल से ही डिंडोरी में दिखने लगा थाफरवरी माह में बारिश और सर्द मौसम से गेहूं की फसल को फायदा पहुंचेगा। इससे जिले में गेहूं का उत्पादन बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जबकि प्रतिकूल मौसम होने के कारण चने को नुकसान पहुंचाने के असर है जिससे उत्पादन घटने की स्थिति बन रही है। मंगलवार को 11 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश ने सारे शहर के भिंगो दिया,बरसात खत्म होने के बाद ठंडी हवाएं एक बार फिर से लोगों को सर्दी कांपने को मजबूर कर देगी। 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।