डिंण्डौरी के खम्हरिया गाँव की घटना
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 19 नवंबर,अब बात करते हैं एमपी के डिंण्डौरी की जहाँ एक कलयुगी पिता ने आपने ही तीन माह के मासूम जिगर के टुकड़े को गला घोंटकर पिता ने मौत के घाट उतार दिया मेंहदवानी थाना इलाके के खम्हरिया गांव की घटना बताई जा रही है बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच में विवाद हो गया जिससे कलयुगी पिता ने अपने 3 माह की मासूम की गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी घटना शुक्रवार की बताई जा रही है घटना की जानकारी लगते ही डिंण्डौरी एसपी संजय सिंह मौके पर पहुंचे हैं वही हत्यारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
