मंडला डिंडौरी मार्ग में बजरंग चौक के पास बिजली के खंभे से तार झूला घंटो लोग होते रहे परेशान लोगों की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा।
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज़ 24, 20 नवंबर डिंडौरी, डिंडौरी के मंडला-डिंडौरी मुख्य मार्ग पर बजरंग चौक के पास बिजली का तार टूट कर झूल गया जिसके कारण सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई झूठ के तार में करंट होने के डर से वाहन चालकों ने सावधानी पूर्वक वाहन निकाला वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने लोगों को करंट से बचाने के लिए सड़क पर पत्थर डाल दिया घंटो लोग बिजली का तार सड़क पर झूलने के कारण परेशान होते रहे । जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को दी । वही लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
