बूथ सत्यापन कार्य 99 शक्ति केन्द्र एवं 6 नगर केन्द्र में जारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बूथ सत्यापन कार्य 99 शक्ति केन्द्र एवं 6 नगर केन्द्र में जारी

  आई विटनेस न्यूज़ 24 डिण्डौरी भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशन व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत व सभी मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में बूथ विस्तारक योजना का कार्य पूरे जिले के सभी मण्डलों में प्रारंभ हो चुका है। शहपुरा विधानसभा के  ग्राम बिजौरी माल में मनीष कुमार ठाकुर एवं रामनाथ उद्दे ने बूथ समिति को सत्यापित किया, वही  मण्डल महामंत्री अमरपुर अनिल साहू, सचिन साहू एवं एस.टी. मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पवन साण्डया के साथ ग्राम खैरदा में बूथ समिति गठित कर सत्यापन कार्य किया। 
विधानसभा डिण्डौरी मे मण्डल समनापुर के अन्तर्गत ग्राम छतपरा मे पारसनाथ गोप द्वारा बूथ समिति एवं टीकाराम दुबे के द्वारा ग्रामकेन्द्र गौराकन्हारी मे बूथों का सत्यापन कर बूथ समिति गठित किया गया ग्राम केन्द्र साल्हेघौरी मे जिला मंत्री मनका सिंह वनवासी, मण्डल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत, मण्डल महामंत्री जयसिंह सरैया एवं बूथ विस्तारक रामकुमार ठाकुर, एप विस्तारक कामता ठाकुर के द्वारा बैठक कर समिति तैयार किया गया। जाडासुरंग मे अजय कुलेश के द्वारा ग्राम बंगवार मे समिति बनाई गई। करंजिया मण्डल मे मण्डल विस्तारक राजेन्द्र दुबे एवं बूथ विस्तारक भगत धुर्वे द्वारा ग्रामकेन्द्र जाड़ासुरंग के बरेण्डा ग्राम मे बूथ सत्यापित कर समिति गठित की गई। वहीं नगर केन्द्र डिण्डौरी के वार्ड क्र. 05 मे मण्डल विस्तारक अनुराग गुप्ता, बूथ विस्तारक कुंवरिया मरावी एवं एप विस्तारक पुरूषोत्तम विश्वकर्मा के द्वारा नगर के वार्डो मे भ्रमण कर समिति का गठन किया गया।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।