आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 24 जनवरी 2022,बढ़े हुये बिजली बिल माफ करने को महिला कांग्रेस डिंड़ौरी अध्यक्ष श्रीमती संतोषी रामजी साहू एवं ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिंड़ौरी तहसीलदार को सोंपा गया महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया की कोरोना के समय का बिजली बिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा माफ किया गया था और अब वहीं बिलों को फिर से जोड़कर दिया रहा हैं कमलनाथ की सरकार के समय 100 यूनिट 100/₹ आते थे तो शिवराज बिलों को लेकर कहते थे बिल जमा मत करना बिजली काटेगी तो मैं जोड़ने आऊंगा और अब विभाग वालों के द्वारा कनेक्शन तार निकालकर ले जाते हैं इसकेे बाद भी अनाप शनाप बिल थमा दिया जाता है इस पर मुख्यमंत्री मौन हैं कोरोना काल के बिलों को माफ किया जाना चाहिए एवं जो अनाप शनाप बिल आ रहे हैं उन्हें सुधार करें ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आपके द्वारा कोरोना महामारी के समय के गरीब मजदूरों के बिजली बिल माफ किये गये थे उन बिलों को बिजली विभाग के द्वारा जोड़ कर दिया जा रहा और बिजली के बिल भी अनाप शनाप दिये जा रहे जिससे आम जनता त्रस्त है वैसे भी कोरोना महामारी ने तबाह कर दिया है
मुख्यमंत्री से महिला कांग्रेस की मांग
बढ़े हुये बिजली के बिल माफ किया जाये जिससे आम जनता को राहत मिल सके
इस अवसर पर रजनी बर्मन, प्रेमवती धार्वे, लक्ष्मी बाई ठाकुर, सुमन अयाम, कमला तेकाम, तृप्ति परस्ते, वृंदा परस्ते, कमलेश्वरी मसराम, विमलेश्वरी सोनवानी, पविता मसराम, घनिया बाई, प्रेमवती धुर्वे, विमला बघेल, सुमन साहू, सोनती बाई, सुनिता, कलीबाई, राजेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र साहू, गंगा कुड़ापे, विशाल परस्ते, रामकुमार नंदा, जगदीश परस्ते प्रदीप साहू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे
