आई विटनेस न्यूज़ 24 डिंडौरी
ग्राम पंचायत चौरा छिंदगांव में 2 वर्ष पूर्व रंगमंच का निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी रंगमंच का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है इस रंगमंच की स्वीकृति लगभग ₹200000 से हुई थी जिसका कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण ग्रामीण रंगमंच का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं वही जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे है, ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा शुरू कराए गए इस निर्माण कार्य में जिम्मेदारों ने जमकर लापरवाही की है, जिसके कारण यह रंगमंच आज भी अधूरा पड़ा हुआ है,यही कारण है ग्रामीणों द्वारा इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है, ग्रामीणों ने रंगमंच के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराए जाने की मांग की है ताकि ग्रामीण रंगमंच का उपयोग कर सकें।देखा जाए तो पंचायत में ऐसे बहुत से कार्य आज भी अधूरे पड़े है जिसके चलते आम जन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
