ग्राम पंचायत चौरा छिंद गांव में बने चेक डैम गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पर उठ रहे सवाल
आई विटनेस न्यूज़ 24 डिंडोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत चोरा छिंद गांव के पंचायत द्वारा बनाये गए चेक डैम अनुपयोगी सावित हो रहे है देखा जाए तो पंचायतों में चेक डेम का निर्माण कार्य तो कराया गया है, मगर वह जमीनी स्तर में अनुपयोगी साबित हो रहे है, ग्रामीणों में आरोप लगया है कि पंचायत के लिए बनाए गए चेक डेम में पानी ही नही रुक पा रहा है जिससे वह अनुपयोगी साबित हो रहे है, ग्रामीणों ने आरोप लगया जे की पंचायत द्वारा बनाया गया चेक डेम पूर्ण रूप से घटिया है जिससे कि गुणवत्ता सही नही है जगह कागज डेम पर दरार एव एवम सीपेज आ रहे है जिसके केचलते डेम में पानी नही रुक पा रहा है हाल ही में बनाये गए डेम की स्थिति ये है तो वाकई के निर्माणी कार्यो की क्या स्तिथि होगी ये समझ से परे है ग्रामीणों का आरोप जे की ग्राम पंचायत में बनाये गए चेक डेम की जांच कराई जाए और दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए जिससे आगामी दिनों में गुणवत्ता में सुधार आ सके और ग्रामीण भी इन सुविधाओं का लाभ ले सके ताकि बनाए गए चेक डैम में पानी को रोका जा सके जिसका उपयोग ग्रामीण कर सके। वही ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर किए गए है, चेक डैम के निर्माणी कार्य में लगे मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान अब भी अब तक नहीं मिल पाया है जिससे के चलते ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है और पंचायत से गोल मोल जबाब मिलता है।
