नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर जिला कांग्रेस ने पुष्पांजलि अर्पित की - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर जिला कांग्रेस ने पुष्पांजलि अर्पित की

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 23 जनवरी2022,अजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में  पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया, पुष्पांजलि सभा के पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के तैल चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अकील अहमद सिद्धकी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मुकेश तिवारी, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरैया, श्रीमती आशा पाधेय, श्रीमती माया परस्ते, सहायता केंद्र प्रभारी विजय दाहिया ने सूत की माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला शुक्ला ने कहा कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था । सुभाषचन्द्र बोस जी को देशभक्ति अपने पिता से विरासत के रूप में मिली थी । द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान , अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिये उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया था । उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया ।
" तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा " का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया । आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर महान देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। पुष्पांजलि सभा में में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, भीम अवधिया, बृजेंद्र दीक्षित, सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।