आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 23 जनवरी2022,अजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया, पुष्पांजलि सभा के पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के तैल चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अकील अहमद सिद्धकी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मुकेश तिवारी, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरैया, श्रीमती आशा पाधेय, श्रीमती माया परस्ते, सहायता केंद्र प्रभारी विजय दाहिया ने सूत की माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला शुक्ला ने कहा कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था । सुभाषचन्द्र बोस जी को देशभक्ति अपने पिता से विरासत के रूप में मिली थी । द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान , अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिये उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया था । उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया ।
" तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा " का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया । आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर महान देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। पुष्पांजलि सभा में में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, भीम अवधिया, बृजेंद्र दीक्षित, सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
