पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बालिका दिवस के अवसर पर बच्चियों का किया पुष्प गुचछ एव मेडल पहचाना किया सम्मान
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 25 जनवरी 2022,पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा आज दिनांक 24 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को पुष्प गुचछ देकर सम्मान किया और कहा कि आज बालिका कदम से कदम मिलाकर चल रही है ।हर क्षेत्र में आगे और लगातार देश कि सेवा कर रही है जैसे पुलिस,आर्मी,सेना ,इन्डियन आर्मी,नेवी जैसे कार्यो अपनी सेवा देकर देश और अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर अपने माता पिता का भी नाम रोशन कर रही है बालिकाओं का सम्मान करना हमारे देश का सम्मान है ।पुलिस अधिक्षक द्वारा बालिकाओं को पुष्प गुचछ एव गोल्ड मेडल पहनाकर। राष्ट्रीय बालिका दिबस पर सममानित किया गया है ।और हर्ष वयक्त किया है । जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया के द्वारा आदि वासी बहुलय जिला ङिङोरी की बालिकाओं को आगे बढाने लगातार प्रयास कर सफल बनाया है और कई बालिकाये नौकरी कर देश की सेवा कर रही ।आज पुलिस अधिक्षक द्वारा दीक्षा त्रिपाठी ,दीपा दुबे ,मैत्री जैन ,कीर्तिका दुबे ,प्रीति खरोङे को बालिका दिवस पर सम्मानित किया गया ।