नगरपालिका की लापरवाही से वार्ड 13 का बंधान संकट में, मछली पालकों को भारी नुकसान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नगरपालिका की लापरवाही से वार्ड 13 का बंधान संकट में, मछली पालकों को भारी नुकसान

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 27 जनवरी,वार्ड क्रमांक 13 स्थित बंधान को लेकर ठाकुर देव समूह ने नगरपालिका और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समूह का कहना है कि बंधान में मछली पालन के लिए अब तक लगभग 4 लाख रुपये के बीज डाले जा चुके हैं, लेकिन वर्तमान हालात ऐसे हैं कि 10 हजार रुपये की भी मछली नहीं निकाली जा पा रही है।


पीड़ित समूह के अनुसार समस्या को लेकर वे कई बार नगरपालिका, कलेक्ट्रेट और 181 हेल्पलाइन तक शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

आरोप है कि नगर पार्षद सुनीता सारस द्वारा बंधान क्षेत्र में कमलगट्टा  डलवाया गया है।

 साथ ही, आरोप यह भी है कि पार्षद द्वारा अपने निजी हित में बंधान के आसपास निर्माण कर बाउंड्री और भवन खड़े कर लिए गए हैं।

समूह ने यह भी सवाल उठाया कि बंधान के गहरीकरण के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत बताए जा रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि मौके पर एक फीट तक खुदाई नहीं की गई। मछली पालकों का कहना है कि उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर लगातार घुमाया जा रहा है।

स्थिति को और गंभीर बनाते हुए बंधान में बिछाई गई सीवर लाइन से गंदे पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे पूरा जलाशय प्रदूषित हो गया है। इसके कारण मछलियां मर चुकी हैं और मछली पालन पूरी तरह ठप हो गया है। गंदगी और कमलगट्टा फैलने से बंधान की उपयोगिता लगभग समाप्त हो गई है।

ठाकुर देव समूह ने सवाल उठाया है कि क्या उन्हें अपनी ही आजीविका बचाने के लिए नगरपालिका को पैसे देने पड़ेंगे। उनका कहना है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनकी सहायता को आगे नहीं आ रहा है।

मछली पालकों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, बंधान की सफाई, गहरीकरण और सीवर रिसाव को तत्काल रोका जाए, ताकि उन्हें हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।