शाहपुर से चोरा की ओर जाने वाले मार्ग में वाहन चालक कर रहे ओवरलोडिंग यात्रियों के जीवन से हो रहा खिलवाड़
आई विटनेस न्यूज़ 24 डिंडोरी शाहपुर से चोरा छिंदगांव की ओर जाने वाले मार्ग में चल रहा वाहनों में वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर सवारियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वहीं वाहन चालकों द्वारा खुलकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है आपको बता दें कि शाहपुर तिराहा जहां से वाहनों में सवारियों को बैठाया जाता है वहां से शाहपुर थाना की दूरी लगभग 100 मीटर होगी लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते वाहन चालक खुलकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं,
और वाहन में सवारियों को क्षमता से अधिक बैठा कर सवारियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । देखा जाए तो शाहपुर थाना अये दिन चर्चाओ में बना रहता जंहा कार्यवाही के नाम सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है और वेपरवाह बहन चालकों खुला संरक्षण दे रखा है जिससे के चलते उन पर कार्यवाही न होने से इन वाहन चालको के हौसले बुलंद है
