बिना सी सी सड़क निर्माण किए डकार गए पंच परमेश्वर की राशि - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बिना सी सी सड़क निर्माण किए डकार गए पंच परमेश्वर की राशि

 जनता भासंत की रिपोर्
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी सोमवार 24 जनवरी 2022,सरकार द्वारा भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाख दावो के वाजूद भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है ऐसा ही मामला करजिंया जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सैलवार का है, राम सिंह के घर से बीएसएनल टावर तक पंच परमेश्वर मंद से सीसी सड़क बनना था जिसकी स्वीकृति वर्ष 2018 में हुआ था जिसकी लागत राशि 843750 बताई गई  है 
जिसकी लंबाई लगभग डेढ़ सौ मीटर सीसी सड़क बन्ना था लेकिन लापरवाह सरपंच सचिव द्वारा खटिया किस्म की मटेरियल उपयोग कर सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया वह भी जर्जर हालत में है 
लगभग 30 मीटर सीसी सड़क बना कर 677983 रुपया फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण कर लिया गया 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी 120 मीटर सीसी सड़क आज भी अधूरी है पंचायत के जिम्मेदार 90 प्रतिशत राशि बिना निर्माण कार्य किए लापरवाह सरपंच सचिव द्वारा राशि आहरण कर लिया गया जनपद के अधिकारी कर्मचारी के ऊपर सवाल उठना लाजमी है सीसी सड़क आधी अधूरी बने हुए 3  वर्ष हो चुके हैं, क्या इस विषय में जनपद के अधिकारी कर्मचारियों को मालूम नहीं है या यूं कहें मालूम होने के बावजूद भी लापरवाह सरपंच सचिव के ऊपर कारवाही ही नहीं करना चाहते यही कारण है कि भ्रष्टाचार में अंकुश नहीं लग पाता और भ्रष्ट लोगो का बोल बाला रहता है,गांव के भोले भाले लोगो की जागरूकता के कमी के कारण शासन की योजनाओं से ग्राम वासियों को वंचित किया जा रहा अब देखना यह है, कि प्रशासन भ्रष्टाचार सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही करते है,या फिर भ्रष्ट जिम्मेदारो को अभय दान दिया जाएगा ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।