आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 20 जनवरी 2022,एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए समाजसेवी संस्था रिलायंस फाउंडेशन के सूचना सेवा कार्यक्रम से लगातार किसानों को खेती बाड़ी की जानकारी प्रदान की जा रही है इसी तारतम्य में ग्राम चंदवाही के किसान भाई प्रेम लाल अहीर रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर ट्रेनिंग प्रोग्राम और ध्वनि संदेश कार्यक्रम से जुड़कर इस वर्ष कोदो एवं राम तिल की खेती में बीज उपचार कीट एवम रोग प्रबंधन तथा खाद प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की थी जिसमें विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग ₹12000 का अतिरिक्त उत्पादन उन्हें प्राप्त हुआ है किसान भाई बताते हैं कि इस तरह से अन्य किसान भाइयों ने भी लगातार रिलायंस फाउंडेशन से जुड़कर कृषि परामर्श समय-समय पर प्रदान करते रहे हैं और इससे इस वर्ष कोदो एवं राम तिल की फसल में अच्छा उत्पादन प्राप्त हुआ है क्षेत्र के अन्य किसान भाई भी रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 180041900 पर सुबह 9:30 से शाम के 7:30 बजे तक खेतीवाड़ी पशुपालन स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
