मां नर्मदा के रपटा घाट मुड़िया कला में आस्था की लहर! श्रद्धालुओं ने चुनरी चढ़ाकर की पूजा-अर्चना - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मां नर्मदा के रपटा घाट मुड़िया कला में आस्था की लहर! श्रद्धालुओं ने चुनरी चढ़ाकर की पूजा-अर्चना

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 25 जनवरी, डिंडोरी जिले के ग्राम मुड़िया कला में  रपटाघाट में मां नर्मदा जी के पावन तट पर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति सुबह से देखने को मिल रही है। आस पास के ग्रामों के श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से मां नर्मदा को चुनरी अर्पित कर पूजा-अर्चना की और परिवार, समाज व क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। अलग-अलग ग्रामों/ नगरों से आए श्रद्धालुओं की टोली ने पूरे विधि विधान के साथ में पूजन अर्चन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्राम किशलपुरी के श्रद्धालुओं के द्वारा मां नर्मदा के प्रसाद के स्वरूप खिचड़ी का प्रसाद परोसा जा रहा है तथा ग्राम मुड़िया कला के स्थानीय लोगों के द्वारा पूड़ी सब्जी हलवा का प्रसाद वितरण कराया जा रहा है,

सुबह से ही रपटा घाट में भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन किए गए, वहीं श्रद्धालुओं ने दीपदान कर मां नर्मदा की महिमा का स्मरण किया। वातावरण पूरी तरह भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर नजर आया।

श्रद्धालुओं का कहना है कि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से मन को शांति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। रपटा घाट में नर्मदा दर्शन की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।

इस अवसर पर घाट परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो!

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।