आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 26 जानवरी 2022,मंगलवार को जिले में दो सड़क हादसों में एक युवक की मौके पर ही हुई मौत,वही दूसरे हादसे में दो को आई गम्भीर चोट जिनको जिला चिकित्सालय में इलाज के लिये किया गया भर्ती। डिण्डोरी मंडल मार्ग में सिटी कोतवाली से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम किसलपुरी के पास मंगलवार शाम लगभग 7 बजे कार और ऑटो वाहन में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में वाहन में चालक सहित दो यात्री घायल हुये। सूचना मिलने पर 100 डायल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए डिण्डोरी जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जिसमें एक यात्री को गम्भीर चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो वाहन क्रमांक एमपी20-52R 1327 सक्का से डिण्डौरी जा रही थी और कार नम्बर MP20 CL 9378 डिण्डौरी से मंडला की तरफ जा रही थी। तभी किसलपुरी के पास दोनों गाड़ियां आमने—सामने की अचानक जोरदार टक्कर हो गई।
समनापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझगांव के पुलिया के समीप तेजरफ्तार पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार कर फरार हो गया है। जिससे बाइक चालक को गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत होने की सूचना हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक जो मोटरसाइकिल एजेंसी में काम करता था वह भानपुर से समनापुर की तरफ जा रहा था और पिकअप समनापुर से भानपुर के ओर आ रहा था।