आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 26 फरवरी, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी के निर्देशन में थाना गाड़ासरई में आज दिनांक 26/02/22 को गाड़ासरई कस्बा के व्यापारी संघ की होली के पर्व तथा महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में शांति समिति की बैठक के आयोजन थाना परिसर में किया गया जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा त्योहार शांति और सौहार्द के साथ पूर्ण भाईचारे से त्योहार मनाने की सीख भी दी।यह भी समझाइश बिजली के तारों के नीचे होली का दहन न करें। बैठक में व्यापारी संघ के सदस्य तहसीलदार गाड़ासरई , जीपी मेहरा राजस्व निरीक्षक , थाना प्रभारी गाड़ासरई स्वाति शर्मा , asi चतुर्वेदी ,पटवारी योगेश बर्मन, भूपेंद्र सिंह तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
