आईविटनेस न्यूज़-24, /शनिवार 26 फरवरी/
डिंडोरी-जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बतलाया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है । मध्य प्रदेश की सरकार से जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी मांग करती है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी प्रदेश के कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन प्रणाली को प्रदेश में तत्काल लागू करे । वीरेन्द्र शुक्ला ने कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है । वीरेन्द्र शुक्ला ने बतलाया कि नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को काफी कम पेंशन की राशि मिल रही है , जिससे उनको जीवन यापन में काफ़ी मुश्किल आ रही है । कांग्रेस कर्मचारियों के साथ है और वो उनके हित के लिये हर लड़ाइ लडेगी ।
