शासकीय माध्यमिक विद्यालय पड़रिया कला में बाउंड्री वॉल का कार्य आज दिनांक तक अधूरा,शिकायत के बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 6 फरवरी, डिंडोरी के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया कला गांव में एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पड़रिया कला स्कूल में बाउंड्री वॉल का काम किया जाना था जो कार्य आज भी अधूरा पड़ा है कई बार स्कूल के शिक्षकों ने पंचायत के जिम्मेदारों को अवगत कराया कि हमारे स्कूल रखे ईंट और गिट्टी के ढेरों से लंच के टाइम खेल रहे बच्चे टकराकर कई बार गिर जाते हैं जिससे कई बार बच्चों को गंभीर चोटें भी आती है कई बार पंचायत व ठेकेदारों को सूचना देने के बाद भी काम अधर में ही लटका हुआ है,और जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंगती यहां के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल का काम चालू कर पूर्ण किया जाए।
  
  
  
  
  
  