आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 3 नवंबर,शासकीय उचित मूल्य दुकान धावाडोंगरी में अनियमितताओं की जांच के दौरान भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सहायक आपूर्ति अधिकारी शमीम ख़ान द्वारा की गई जांच में पाया गया कि दुकान संचालक छत्रपति मरावी द्वारा 222.77 क्विंटल चावल, 56.39 क्विंटल गेहूं, 54 किलो शक्कर तथा 40 किलो मूँग की अफरा-तफरी कर गबन किया गया है।
इस पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बजाग के आदेशानुसार सहायक आपूर्ति अधिकारी शमीम ख़ान द्वारा आज 3 नवम्बर 2025 को पुलिस थाना गाड़ासरई में विक्रेता छत्रपति मरावी के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।
विक्रेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत अपराध क्रमांक 312/2025 दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

