वीरांगना शहीद रानी अवंती बाई के बलिदान स्थल बालपुर/शाहपुर में हरनाम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में लोधी समाज की बैठक संपन्न! - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वीरांगना शहीद रानी अवंती बाई के बलिदान स्थल बालपुर/शाहपुर में हरनाम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में लोधी समाज की बैठक संपन्न!


 समाज में नशा पर पूर्ण प्रतिबंध, मृत्यु भोज पर रोक और ग्राम स्तर पर संगठन बनाने का संकल्प लिया गया

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 4 नवंबर,रानी अवंती बाई बलिदान स्थल बालपुर/शाहपुर में लोधी समाज की एक अनुशासनात्मक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ हरनाम सिंह ठाकुर ने की। बैठक में जिलेभर से बड़ी संख्या में लोधी समाज के स्वजातीय बंधुओ की उपस्थिति रही, जिनमें शासकीय पदों पर पदस्थ कर्मचारी/अधिकारी ,किसान, मजदूर, युवा, बुजुर्ग सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर उपस्थिति दर्ज कराए।

बैठक का शुभारंभ रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व तिलक चंदन लगा कर किया गया। इसके पश्चात समाज की एकता, अनुशासन और सामाजिक सुधार से जुड़े विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

      बैठक में तीन प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए —


1 समाज में नशा पर पूर्ण प्रतिबंध:

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब लोधी समाज का कोई भी सदस्य नशा नहीं करेगा। शराब, गुटखा, तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ समाजजनों ने ली। बैठक में कहा गया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज — तीनों को कमजोर करता है। यदि कोई सदस्य समाज की मर्यादा का उल्लंघन कर नशा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सामाजिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


2 मृत्यु भोज की परंपरा पर रोक:

समाज ने यह भी निर्णय लिया कि अब मृत्यु भोज जैसी आडंबरपूर्ण और आर्थिक बोझ बढ़ाने वाली परंपराओं को बंद किया जाएगा। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि मृत्यु भोज जैसी प्रथाएँ गरीब परिवारों पर भारी आर्थिक दबाव डालती हैं और इसका कोई सामाजिक या धार्मिक औचित्य नहीं है। इस फैसले का समाज के सभी वर्गों ने स्वागत किया।


3 ग्राम स्तर पर समाज संगठन गठन का निर्णय:

बैठक में यह भी तय किया गया कि समाज की मजबूती के लिए प्रत्येक ग्राम स्तर पर संगठन का गठन किया जाएगा। इन संगठनों का कार्य समाज में एकता बनाए रखना, विवादों का समाधान करना और युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के प्रति जागरूक करना होगा। समाजजनों ने कहा कि संगठन के मजबूत होने से समाजिक जागरूकता और विकास की गति बढ़ेगी।

       समाज के सभी स्वजातिय बंधुओ के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आने वाली 23 /11/ 2025 दिन रविवार को बलिदान स्थल बालपुर/शाहपुर में डिंडोरी जिले के लोधा /लोधी/लोध महासभा के जिला अध्यक्ष का गठन किया जाना है, उक्त बैठक में समाज के सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है!

        बैठक के दौरान वक्ताओं ने रानी अवंती बाई के शौर्य, त्याग और राष्ट्रभक्ति का स्मरण करते हुए कहा कि समाज को उनकी वीरता और संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए।

हमारा समाज तभी प्रगति करेगा जब हम नशा मुक्त, अनुशासित और संगठित रहेंगे। रानी अवंती बाई ने जिस साहस से देश की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी, उसी भावना से हमें समाज सुधार की दिशा में कार्य करना होगा।”

      बैठक में लोधी समाज की एक जिला इकाई आलोक संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर,RSS से सुरेश महदेले, डोलन सिंह ठाकुर, राजा सिंह ठाकुर,विजय ठाकुर ,adv दुर्गेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर,राजाराम ठाकुर, उपाध्यक्ष रघुवीर ठाकुर, कुमदेश सिंह ठाकुर, जवाहर ठाकुर, गणेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, प्रवेश ठाकुर, तेज सिंह ठाकुर, विश्वनाथ सिंह ठाकुर राघवेन्द्र ठाकुर, पीयूष ठाकुर, सचिन सिंह ठाकुरऔर कई अन्य समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन गुलाब सिंह ठाकुर ने किया तथा आभार प्रदर्शन मनोहर सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

बैठक के अंत में लोधी समाज के जिला डिंडोरी के उत्थान के लिए एवं बलिदान स्थल बालपुर शाहपुर की प्रगति के लिए अपना सर्वत्र निछावर करने वाले स्वर्गीय  कुंवर होशियार सिंह ठाकुर के आत्मा शांति के लिए  समाज के सभी स्वजातिय बंधुओ के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित की गई, समाज के सभी लोग एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में समाज में शिक्षा, स्वच्छता, और नशा मुक्ति को लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।