मैयाअभियान स्वच्छता ही सेवा सदस्यों ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर की मां नर्मदा जी की साफ-सफाई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मैयाअभियान स्वच्छता ही सेवा सदस्यों ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर की मां नर्मदा जी की साफ-सफाई


 आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 2 नवंबर,माँ नर्मदा के चरणों मे समर्पित मैया अभियान अंर्तगत रविवार प्रातः 7:00 से 9:00 तक इमली कुटी के आसपास घाट पर मैया अभियान के सदस्यों ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में साफ सफाई की। मैया अभियान के सदस्यों ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक साधारण किसान परिवार में जन्मे थे। बचपन से ही वह बहुत मेहनती, ईमानदार और आत्मनिर्भर थे। उन्होंने स्वाध्याय के बल पर कानून  और आगे उन्होंने इंग्लैंड जा स्वतंत्रता आंदोलन स सम्मान पूरक सरदार की उपाधि दी। भारत का एकीकरण उनके द्वारा किया गया  सरदार पटेल सादगी, ईमानदारी और सुधारक के प्रतीक थे। उनका जीवन हमें सिखाता है कि देशहित सर्वोपरि होता है। इसी के तहत रविवार को मैया अभियान के सदस्यों ने इमली कुटी घाट में उनके जन्मदिवस के अवसर पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। पानीं से कूड़ा करकट इत्यादि को इकट्ठा कर एकता का संदेश दिया। बताया गया कि श्रद्धालु सुबह से शाम तक आस्था की डुबकी लगाते हैं। नर्मदा नदी के घाट में आसपास फैली गंदगी को मैया अभियान के सदस्यों ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रेरणा लेकर स्वच्छ किया। मैया अभियान के सदस्य निरंतर विगत तीन वषों से अभियान में जुड़े हैं। शांति धाम , इमली कुटी , शंकर घाट, डैम घाट भवतारिणी मंदिर , जोगी टिकरिया सहित अन्य नर्मदा घाटों में मैया अभियान के सदस्यों द्वारा जाकर मां नर्मदा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जाता है। प्रत्येक रविवार को प्रातः 7:00 बजे से 9:00 तक स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। बताया गया कि अम्बेडकर बस्ती एवं अस्पताल वाला नाला सीधे नर्मदा नदी में मिलता है, जिससे नर्मदा जी में भारी प्रदूषण होता है। मैया अभियान के सेवादारों ने झाड़ू, फावड़ा, तसला, गेती से घाटों में फैली प्लास्टिक पन्नियों, दूषित कपड़े , काँच की बोतल , डायपर को एकत्रित किया।  इस दौरान एक गाड़ी प्रदूषित सामग्री उठाई गईं। मैया अभियान के सेवादारों  ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि कम से कम एक दिन जरूर मॉं नर्मदा की सेवा में एकजुट हो जाये। यही मैया की सच्ची सेवा है।  नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से डिंडौरी को प्रथम नगर का दर्जा दिया गया है। अतः सम्पूर्ण जिले के निवासियों का यह परम कर्तव्य है कि नर्मदा जल की निर्मलता को बनाये रखें एवं घाटों में स्वच्छता रखे। रविवार को आयोजित मैया अभियान में बाल सेवादार विवान प्रधान, डॉ संतोष परस्ते जिला आयुष अधिकारी, आरपी कुशवाहा नेहरू युवा केंद्र, शिक्षक जितेन्द्र दीक्षित , प्राचार्य शाहिद खान, भागवत यादव, जगदीश सिंह, धर्मेंद्र चौहान जिला समन्यवयक जन अभियान परिषद, आरबी मिथिलेश प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर, विजय रजक, महेन्द्र सिंह उचेहरा, महाराणा प्रताप सिंह ने श्रम दान कर नियमित स्वच्छता सेवा का संकल्प लिया।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।