डिंडोरी के होनहार प्रवीण दुबे को मिला उत्कृष्ट संसदीय पत्रकारिता सम्मान
जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 10 मार्च, डिंडोरी मध्यप्रदेश के हृदय स्थल नर्मदा की गोद में बसा डिंडोरी जिले के होनहार और व्यक्तित्व के धनी प्रवीण दुबे NEWS 18 MPCG के सीनियर एडिटर को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला मध्यप्रदेश विधानसभा स्पीकर गौतम व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया। साथ ही नगर में मित्रगणों में भी काफी उत्साह है साथ ही परिवार के लोगो ने भी खुशी व्यक्त की है हलाकि प्रवीण दुबे ने डिंडोरी से लेकर भोपाल तक का सफर काफी पड़ाव के बीच तय किया है,और कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद प्रवीण ने इस मुकाम को हासिल किया और डिण्डोरी का परचम प्रदेश में फहराया। प्रवीण दुबे को डिंडोरी स्टार स्टेज के साथ साथ आई विटनेस न्यूज 24 ग्रुप ने भी बधाई दी है।
