बिरसा मुंडा बायपास ने बुजुर्ग के सिर पर युवक ने किया पटिये से हमला,पड़ोसियों ने कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती,इलाज जारी।
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 2 मार्च,डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरसा मुंडा बायपास में कैलाश गुप्ता नाम के बुजुर्ग पर युवक ने लकड़ी के पटिये से सिर व हाथ मे हमला कर दिया। युवक ने किन कारणों से हमला किया इस बात की जानकारी किसी को नही है वही बुजुर्ग के सिर पर गहरा घाव हुआ है और पड़ोसियों की मदद से उसे जिला चिकित्सालय डिंडोरी में भर्ती किया गया है।जहाँ बुजुर्ग का इलाज जारी है।
