हवन भंडारा के साथ अखंड रामायण का समापन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

हवन भंडारा के साथ अखंड रामायण का समापन

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 3 मार्च,शहपुरा महाशिवरात्रि के अवसर पर विजली विभाग शहपुरा के प्रांगड़ में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था जिसमे दूसरे दिन बुधवार को हवन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया भंडारे में आसपास के सभी लोग शामिल हुये।भंडारे के दौरान SE.राजेश कुमार श्रीवास्तव DE. सोमदत्त सिंह,AE. सासंक चौराशिया,JE. धर्मेंद्र कुमार,कार्तिकेय सक्या, कमलेश कुमार ,संतोष कुमार रघुवंशी, सारदा साहू,मूरत गिरी गोसाई,गिरवर धुर्वे,जयराम विश्वकर्मा,हितेश खांडेकर,धर्मदास धारवे, तेजी मरावी,संतलाल बनवासी,पूरण सैयाम,मैकू मसराम ,जेतेन्द्र कछवाहा,दुर्गा लीलारे,  रामफल परस्ते मौजूद रहे

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।