ग्रामीण क्षेत्रों में क्षय रोग के रोकथाम हेतु टीम रवाना सभी ने दिखाई हरी झंडी
जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 11 मार्च, डिंडोरी जिला चिकित्सालय डिंडोरी में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत हुई बैठक साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे क्षय रोग की रोक थम के लिए सरकार द्वारा चयनित सस्थान द्वारा प्रमिल फाउंडेशन और दीपक फाउंडेशन द्वारा सम्पूर्ण जिले में ग्रामों में क्षय रोग के रोक थम हेतु अर्थक प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही ऐसे संभावित मरीजों को चयन कर उन्हें उचित उपचार हेतु प्रमार्श दिया जा रहा है । देखा जाए तो इन दिनों स्वस्थ सेवाओं को लेकर केंद्र स्तर से प्रदेश स्तर पर युद्ध स्तर पर बड़े प्रयास किए जा रहे है।कार्यक्रम में डीपीएम विक्रम सिंह सिविल सर्जन डॉक्टर अजय राज डीटीओ डॉक्टर मनोज उरेती, की आद्यक्षता में क्षय रोग मुक्त भारत बनाने हेतु शपथ ली गयी। क्षय रोग मुक्त भारत शपथ, सभी ने अपने जीवन काल में क्षय रोग को समाप्त करने की सप्थ ली। टी.बी. स्वयं को,अपने परिवार को अपने सहकर्मी को और अपने पड़ोसी को बचाने की शपथ ली,लोगो को खांसने के सही तरीके का पालन करने प्रेरित करने की शपथ ली अपने गांव,अपने जिले,अपने राज्य और,अपने देश को टी.बी. मुक्त बनाने की शपथ ली इस दौरान प्रामिल स्वास्थ्य के जिला पर्यवेक्षक मनोज उरेती व् विनय श्रीवास्तव सहित प्रामिल स्टॉफ व् जिला अस्पताल के सभी मेंबर उपस्थित रहे।
