पुलिस ने बुलाई टेंट लाइट वालो कि बैठक दी समझाइश
जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, आगामी होली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में संचालित टेंट लाइट डी जे वालो को कोतवाली में दी समझाइश शांति पूर्ण ढ़ंग से होली पर्व मनाए जाने के दिए निर्देश नगर में कहीं भी बिना परमीशन डी जे साउंड सिस्टम का प्रयोग नहीं किया जाएगा बिना अनुमति डी जे लगाए जाने पर संबंधित डी जे संचालकों पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी साऊंड व्यापारियों की होगी। नियम के उल्हंघन करने पर सामान की जप्ती भी की जाएगी ।
