प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम डुकरी गांव में शिकायत निवारण कैंप सम्पन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम डुकरी गांव में शिकायत निवारण कैंप सम्पन्न

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 8 मार्च,शहपुरा एसडीएम काजल जावला आईआईएस के निर्देशन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम शिकायत निवारण कैंप का आयोजन आदर्श ग्राम डुकरी गांव में किया गया जिसमें शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के नाम सुनाए गए एवं पात्र शेष बचे हुए हितग्राहियों 2 दिन में योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कैंप स्थल पर ही प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए गए विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं को विस्तार से ग्रामीणों को बताते हुए लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया राजस्व विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के हितग्राहियों के नाम से लाए गए एवं पात्र हितग्राही दो वंचित हैं उनके नाम जोड़ने हेतु आवेदन की प्रक्रिया की गई बी1 का वाचन किया गया। उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर चूल्हा की अद्यतन जानकारी ली गई एवं शेष महिलाओं को भी लाभान्वित होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया हेतु निर्देशित किया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बनाकर स्वास्थ्य विद्या प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि एसडीएम के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड आधार अपडेशन एवं जाति प्रमाण पत्र के भी आवेदन एवं प्रक्रिया के कार्य कैंप स्थल पर ही किए गए
 निवारण शिविर के दौरान सीईओ राजीव तिवारी द्वारा जनपद पंचायत की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पीएम आवास की पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन किया गया जिसमें आवास प्लस की सूची की जानकारी भी दी गई जिसका निकट में ही हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो सकेगा कृषि विभाग उद्यानिकी विभाग ने खेत तालाब नंदन फलोद्यान मेड बंधान एवं महिला बाल विकास में कुपोषण निवारण लाडली लक्ष्मी योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सीईओ राजीव तिवारी ए ई अमर सायराम,सीडीपीओ विपिन डेहरिया,कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जयंत अशराटी पंचायत सचिव रोजगार सहायक शिक्षक पटवारी एवं बड़ी संख्या में आदर्श ग्राम बिजौरी के नागरिक गण महिलाये उपस्थित रहकर अपनी समस्याओं को पंजीकृत कराया।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।