जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 1 मार्च, डिंडोरी भारतीय जनता पार्टी डिंडोरी के जिला महामंत्री अवधराज बिलैया ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को लिखा पत्र बताई जिले की आपबीती उन्होंने बताया कि जिले में अधिकारी किस प्रकार भोले भाले लोगो को डरा धमका कर शिकायतों को वापस लेने की बात करते हैं, ऐसा न हाने पर अधिकारियों द्वारा पीड़ितो को धमकाया जाता है,और कई तरह से बेहलाया जाता है, जिले की ऐसी स्थिति को देखते हुए जिला महामंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराते हुए बताया कि जब शिकायतकर्ता 181 सी.एम. हेल्पलाइन मे शिकायत दर्ज कराता है, तो कई बार यह देखने को मिला है कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि या बिना शिकायत निराकरण के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा अनावश्यक दबाव बनाकर शिकायतकर्ता से शिकायत वापस करा दी जाती है। जिससे पार्टी एवं सरकार की छवि धूमिल होती हैं।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को इस विषय पर पत्र के माध्यम से अहम कदम उठाने निवेदन किया है।
