निग्वानी गोदाम के पास दुष्कर्मियों ने दिया घटना को अंजामपीड़िता की शिकायत पर 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 1 मार्च , डिंडौरी कोतवाली पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला रविवार का है, घटना ग्राम निगवानी की है। जहां एक आयोजन में गई 26 वर्षीय महिला को पांच आरोपियों ने अगवा कर पास ही के झाड़ियों में पांच युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़िता के शिकायतानुसार वह रविवार को गांव में आयोजित एक चौक कार्यक्रम में गई थी, जहां आरोपियों द्वारा जबरन पकड़ कर अंधेरे में ले जाकर सामूहिक रूप दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।
वही पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद घटना की शिकायत महिला थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। वही पांचों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने छानबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रहा है।
