जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 4 मार्च, डिंडोरी peb परीक्षा में रोक लगाने एक जुट हुए नगर परिषद के कर्मचारी उन्होंने ने बताया कि प्रदेश स्तर पर नगर परिषद के सभी कर्मचारी एक जुट होकर इसका विरोध कर रहे है उन्होंने बताया कि peb जो एग्जाम अभी 5 तारीख से होने है उन पर तत्काल रोक लगा जाए और जो पहले से ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है और निमित कर्मचारी भी है सरकार पहले उन्हें निमित करे और पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए इसके बाद नई भर्तियां की जाए जिससे पूर्व से कार्य कर रहे कमचारियों का उन्होंने बताया कि जो मेहगाई भत्ता है बो भी कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा उसे भी लागू करे साथ ही उन्होंने बताया कि यह आंदोलन प्रदेश व्यापी है और प्रदेश स्तर से जो भी कर्मचारी एकता संघ के निर्देश होंगे यदि आंदोलन जारी रखने के निर्देश होंगे तो आंदोलन जारी रकाहा जाएगा हलकी नगर परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि जरूरी सेवा को छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई है।
