आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 8 मार्च, डिंडोरी समनापुर मार्ग में डिंडोरी से समनापुर की ओर जा रही, एक ऑटो किकरझिर घाट में पलट गई है,सूत्र बताते है, कि एक महिला की मृत हो चुके हैं जो पडरिया छाँटा के पूर्व सरपंच की भाभी बतायी जा रही है, बाकी की स्थिति गंभीर है! बताया जा रहा है कि ऑटो चालक शराब के नशे में धुत होकर ऑटो चला रहा था, और ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठी हुई थी,
जिसका परिणाम यह हुआ कि ऑटो किकरझिर घाट में पलटनी खाते हुए नीचे खाई में जा गिरी! ऑटो फन्देलाल वनवासी की बतायी जा रही है ।
