भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 8 मार्च,डिंडोरी क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामगुडा़ के ग्राम बघाड़ माल पहुंचे।
आपको बता दें कि डिंडोरी के पहुंच विहीन ग्राम है ना तो यहां आने जाने के लिए सड़क है ना स्वच्छ पीने का पानी मिलता ग्रामीणों को।
सांसद यह ग्राम बघाड़ को कुछ वर्ष पहले गोद लिए हैं लेकिन ग्रामवासी मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है ।जल जीवन मिशन 63.23 लाख का भूमि पूजन किया गया सांसद के द्वारा यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए आश्रम खोलने के प्रस्ताव रखा गया है तथा ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए ग्राम में माध्यमिक शाला भवन ना होने के कारण माध्यमिक शाला नवीन भवन बनाने के लिए कहा गया। ग्राम
बघाड़ में 44.03 लाख सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।
सांसद के द्वारा हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत चेक दिया गया तथा कृषि विभाग के द्वारा कृषकों को बीज किट दिए।साथ ही विकलांग महिला को ट्रायल साइकिल दिया गया।
महिला एवं बाल विकास के द्वारा बनाया गया विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा स्वाद चखा गया जिसमें कोदो कुटकी मक्का आदि व्यंजन बनाए गए थे।
उर्मिला जंघेला, सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग
