ग्राम पंचायत सरवाही के बैगान टोला में दशकों बाद भी नहीं हुआ बिजली का प्रवाह अंधेरे के साए में रहने को ग्रामीण मजदूर
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 5 मार्च,बजाग विकासखंड के ग्राम पंचायत सरवाही के बैगान टोला में विगत 5 वर्षों से बिजली के खंभे गिरे पड़े हुए हैं वही दशकों बाद भी इस गांव में बिजली का प्रवाह नहीं हो सका है जिसके चलते ग्रामीण अंधेरे के साए में रहने को मजबूर हैं। सरवाही बैगन टोला के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ना तो पढ़ाई कर पाते हैं और ना ही इस गांव के लोगों को विद्युत से मिलने वाली भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ ही मिल पा रहा है ग्रामीण आज भी बिजली के लिए मोहताज है लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदार और जिले के जवाबदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है गांव में बिजली का प्रवाह ना होने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में ही अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने गांव में विद्युत व्यवस्था किए जाने की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिल सके ।
