एसोसिएशन का वार्षिक कलेंडर एवं परिवारिक श्रृद्धांजलि कापी भेंट की गई
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 8 मार्च,ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रांताध्यक्ष डीके सिंगौर के नेतृत्व में ट्राईबल कमिश्नर संजीव सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रतिनियुक्ति में आए शिक्षकों की क्रमोन्नति कार्यवाही करने, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति के लिए उपायुक्त को पावर डेलीगेट करने, एनपीएस अकाउंट एनएसडीएल से कार्वी में ट्रांसफर करने से एरियर के एनपीएस की राशि जमा करने में आ रही दिक्कत के संबंध में, प्राथमिक शिक्षकों के पद पर अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में, नॉन ट्राईबल जिले में प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति ना होने के संबंध में, छात्रावास अधीक्षकों की कई समस्याओं के संबंध में, वेतन वृद्धि का एरियर आईएफएमआईएस से जनरेट ना होने के संबंध में, ट्रायबल से एजुकेशन के सी एम राइज के स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के संबंध में ज्ञापन सौंपकर विस्तृत चर्चा की गई। ट्रायबल कमिश्नर ने सभी बिंदुओं को अपनी डायरी में नोट कर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति सुर्येश एवं संजय शुक्ला द्वारा ट्रायबल कमिश्नर से छात्रावास की समस्याओं जैसे छात्रों की प्रोफाइल बनने में परेशानी, शिष्यवृत्ति एवं अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें ट्रायबल कमिश्नर ने तुरंत संबंधित आपरेटर प्रशांत वर्मा को बुलाकर समस्याओं से अवगत करा कर समाधान करने को कहा। ज्ञात होवे कि एसोसिएशन के लगातार प्रयास एवं ट्राईबल कमिश्नर संजीव सिंह को मंडला में दिए गए ज्ञापन के चलते प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं खेल शिक्षकों के आईएफएमआईएस में स्वीकृत पदों की संख्या में वृद्धि की कार्यवाही कर दी गई है। एक-दो दिन में स्वीकृत पदों की संख्या आईएफएमआईएस में प्रदर्शित होने लगेगी। इसके अंतर्गत पूरे मध्यप्रदेश में कुल प्राथमिक शिक्षकों के 2052 पद, माध्यमिक शिक्षकों के 282 पद तथा खेल शिक्षक के 141 पदों में वृद्धि की गई। रतलाम में जहां के 87 शिक्षकों को पद स्वीकृति के अभाव में विगत 8 माह से वेतन नहीं मिला है, वहां प्राथमिक शिक्षक के 271 पदों की वृद्धि की गई, जिसके चलते वहां के शिक्षकों का रुका वेतन अब आहरित होने लगेगा। इसी प्रकार मंडला जिला के मंडला ब्लॉक में प्राथमिक शिक्षक के 84 पद, बिछिया में प्राथमिक शिक्षक के 126 पद, बीजाडांडी में प्राथमिक शिक्षक के 10 पद, माध्यमिक शिक्षक के 5 पद, घुघरी में प्राथमिक शिक्षक के 81 पद और माध्यमिक शिक्षक के 25 पद की वृद्धि की गई।
इसके पहले प्रांताध्यक्ष डीके सिंगौर के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, प्रीति सुर्येश, रतलाम जिलाध्यक्ष नरेंद्र टांक, नैनपुर ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह चंदेला, मोहगांव ब्लाक अध्यक्ष लोकसिंह पदम, अतुल सूर्येश आदि ने ट्रायबल कमिश्नर को एसोसिएशन का वार्षिक कैलेंडर एवं कुक्षी ब्लाक की परिवारिक श्रृद्धांजलि कापी भेंट कर स्वागत किया। साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सतपुड़ा भवन में सहायक संचालक एम एस तोमर, संयुक्त संचालक सुधीर जैन, सहायक संचालक अनिल गुप्ता से मुलाकात कर नवीन शिक्षण संवर्ग के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर शीघ्र समाधान हेतु अनुरोध किया।
