आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 8 मार्च,जन शिक्षण संस्थान डिंडोरी एवं नेहरू युवा केंद्र जिला- डिंडोरी कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र में धूमधाम से संपन्न हुआ l कार्यक्रम के प्रथम चरण का में जिला न्यायधीश श्रीमती रिजवाना कौशल, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. गीता सिंह, डॉ रेनू पाठक एवं उनके सहयोगी नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी आर. पी. कुशवाहा, नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न विकास खंडों की कार्यकर्ता, जिला युवा खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया व नगर गणमान्य तथा जन शिक्षण संस्थान के प्रबंध मंडल के सदस्य उपस्थित रहे l माननीया जिला न्यायधीश ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षकों, संस्थान के लाभार्थियों को अपनी उर्जा को पहचान कर समाज व देश की सेवा के लिए तत्पर रहने की अपील की, उन्होंने महिलाओं के अधिकार विधिक व साक्षरता कानूनी अधिकार के संबंध में विस्तार से समझाया कार्यक्रम, के द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू अरुण विश्वकर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी के कर कमलों से जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नेहरू युवा केंद्र एवं जन शिक्षण संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया l सम्मानित होने वाली महिलाओं में सुश्री संगीता दीदी ब्रम्हाकुमारी से श्रीमती निधि पांडे उपनिरीक्षक, श्रीमती सुनीता शुक्ला प्रबंधक मॉडर्न स्कूल, आरती सोंधिया स्पोर्ट प्रशिक्षक, श्रीमती आरती शुक्ला सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती अर्चना गौतम योग शिक्षिका व जिले के विभिन्न विभागों की अनेक महिलाएं सम्मिलित रहीं l कार्यक्रम में संस्थान के लाभार्थियों विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के लाभार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार झारिया ने किया l कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सुश्री आकांक्षा गर्ग, कंचन उसराठे, धनंजय परमार जन शिक्षण संस्थान के अधिकारी श्रीमती रीता मिश्रा, अरुण कुमार दुबे, अभिषेक चौराहा श्रीमती मिथिलेश परस्ते, नीरज कुमार लाल प्रशिक्षक ,रामकृष्णगर्ग, लक्ष्मीनारायण का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों में संचालित प्रशिक्षण ट्रेड प्रशिक्षक जिसमें श्रीमती स्मृति अवधिया, भूमिका यादव आशा बर्मन, भूमिका राव लक्ष्मी टेकाम, अनीता मोगरे अपने लाभार्थियों के साथ उपस्थित रहीं l अभिषेक चौराहा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक अग्रवाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास अमरपुर में कार्यक्रम का संयोजन किया l
Home
Unlabelled
जन शिक्षण संस्थान एवं नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी के संयुक्त तत्वाधान में_ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी- सम्मान,सांस्कृतिक एवं सम्मान पत्र वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न
जन शिक्षण संस्थान एवं नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी के संयुक्त तत्वाधान में_ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी- सम्मान,सांस्कृतिक एवं सम्मान पत्र वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
