आईविटनेस न्यूज 24, बुधवार 9 मार्च/डिंडोरी-जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में बाल कांग्रेश सदस्यता अभियान एवं कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान निरंतर जारी है ।बाल सदस्यता अभियान अंतर्गत सत्य प्रकाश चंदेल को बाल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई गई । सदस्यता अभियान अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि बाल कांग्रेश सदस्यता अभियान मैं 16 वर्ष से 20 वर्ष के बालक बालिकाओं को सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है ।जिसका उद्देश्य बालक बालिकाओं को देश के इतिहास, देश की संस्कृति, और देश की आजादी के लिए कांग्रेश के योगदान के बारे में जानकारी दी जा सके ।
वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार डिंडोरी जिले में सदस्यता अभियान सदस्यता बहियो के साथ, डिजिटल मेंबरशिप कार्यक्रम भी आरंभ हो चुका है, जो भी कांग्रेस विचारधारा को ग्रहण करना चाहते हैं ऐसे सभी लोगों को कांग्रेस का सदस्य बनाएं ।वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलेगा, कांग्रेस सदस्यता अभियान में सभी वर्गों को शामिल किया जाना है और प्रत्येक मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक युवाओं महिलाओं बुजुर्गों को कांग्रेस की सदस्यता से जोड़ना है। कांग्रेस सदस्यता अभियान के दौरान पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डिंडोरी, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरैया, अजय चंदेल, धन सिंह, रोहित वर्मन, विजय दहिया, ए ए सिद्दीकी, एवं अन्य लोगों ने डिजिटल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
