शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिण्डौरी में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिण्डौरी में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी शासकीय आदर्श महाविद्यालय जिला डिण्डौरी में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि  नरेन्द्र राजपूत जी संचालक माइक्रोटेक कम्प्यूटर केन्द्र सुबखार जिला डिण्डौरी उपस्थित रहे साथ ही अवध राज बिलैया भाजपा जिला महामंत्री और जय सिहं मरावी भाजपा जिला महामंत्री भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती पूजन, वंदना के साथ किया गया। जिसके उपरान्त अतिथियों का स्वागत गीत एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन योजना के बारे में विस्तार से समझाते हुए समय प्रबंधन और आत्मनिर्भरता की सलाह दी और उन्होने कहा कि हमे आगे बढ़ने के लिये यह नही देखना है कि हम छोटे से जिले से है तो कोई काम नही कर सकते ध्यान को केन्द्रित करके किया गया काम हमेशा आगे सफलता दिलाता है और मैडम कल्पना को एक सफल और जागरूक नारी शक्ति का सम्मान दिया
अवध राज बिलैया ने बताया की हमें पढाई सोचकर करनी है की आगे क्या करना है विश्व महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान किया और आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया एवं जयसिंह मरावी सर ने नारी को देवी का स्वरूप बताया उन्होने कहा कि एक साक्षर महिला समाज की अच्छी निर्णायक होती है। आप सब को आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. समीर कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों को अपने बहुमूल्य समय के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद दिया और शासन की विभिन्न योजनाओं का उपयोग कर महाविद्यालय के छात्रों का भविष्य निर्माण कर सफलभविष्य की कामना के लिए अग्रसर रहने का मार्गदर्शन दिया और सभी शिक्षकों को छात्रों का सहयोग करने के लिए सलाह दी डॉ. एस. एस. धुर्वे सर ने सभी अतिथियों का महाविद्यालय परिवार के साथ परिचय कराया और समय-समय पर महाविद्यालय का मार्गदर्शन करने के लिये निवेदन किया। कार्यक्रम एवं प्रकोष्ठ प्रभारी मैडम कल्पना मिश्रा ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले स्टॉफ अनुप्रिया खरोले दीपिका दुबे, अशोक पटेल हिमांशु तिवारी पूजा सिंह का ह्यदय से धन्यवाद व्यक्त किया। महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।