जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 10 मार्च,वारासिवनी जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी ने विगत दिवस वहां के समस्त पुरुष स्टाफ ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर स्टाफ की समस्त महिलाओं का सम्मान बुके एवं सप्रेम भेंट एवम् स्वल्पाहार देकर किया जिसमें प्रमुख रुप से विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूनम राज शर्मा प्रीति अमूल्ये, सुदेश सोनी, सुनीता सिंह, बबीता मेरावी ,मधु अवस्थी, फ्लोरिस मुखीम,गौरी मैडम, ललिता जी ,सुनंदा जी इत्यादि उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अयाज अंसारी द्वारा सजल, सचेत, सजग, समर्थ आधुनिक युग कि नारी है मान_ सम्मान और प्रतिष्ठा सबकी वो अधिकारी है।
उपरोक्त पंक्ति कहकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया साथ ही हिंदी के विद्वान शिक्षक दीपेश जैन ने कविता के माध्यम से महिलाओं की महत्ता को बताया रवि आर्मो द्वारा महिला के विभिन्न रूपों और बचपन से लेकर जीवन के अंत तक प्रत्येक क्षण में प्रत्येक पल में हर जगह उनकी हिस्सेदारी को बताया इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रणवीर सिंह ,अरविंद जयसवाल ,अशोक कुलहरिया ,संदीप सिंह, गौरीशंकर पारधी, जीएस यादव, एसके बनिक, केएल निखारे ,एचके पटेल ,कार्यालय अधीक्षक अनंत सोनी ,यूडीसी सतीश संडे, संजय बघेल ,केरल जामुन पाने इत्यादि उपस्थित थे इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों ने नाट्य मंचन भी किया जिसमें प्रमुख रुप से विद्यार्थी ने आईएएस की भूमिका तन्वी उईके तथा छात्रा हर्षिका भूरे ने डॉक्टर की बखूबी भूमिका निभाई एवं समाज में महिलाओं की महत्ता तथा नवोदय विद्यालय में ग्रहण किया अमूल्य शिक्षा के बारे में अपने विचार रखें श्रष्टि नागपुरे संचालन अन्वेष चोरे तनय अवसरे ने किया
