महिला नेतृत्व के बदलाव की ओर बढते कदम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

महिला नेतृत्व के बदलाव की ओर बढते कदम

आई विटनेस न्यूज 24 डिण्डोरी, समनापुर मिशन अन्त्योदय कार्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक समनापुर में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने का काम TRIF की पार्टनर संस्था समर्थन जो की एक अलाभकारी स्वेच्छिक संस्था है, जो सहभागी अभिशासन एवं विकास को बढावा देने का कार्य कर रही है 
संस्था का प्रयास स्थानीय निकायों,सामुदायिक संगठनों,अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं,स्थानीय लोगों का क्षमतावृद्धि कर उन्हें मजबूत बनाना है, ताकि नागरिकों और राज्य के बीच एक सहयोगी सेतु का निर्माण हो जिससे समाज के उपेक्षित, वंचित बर्ग की आवाज बुलंद हो सके और वे भी इस प्रजातांत्रिक व्यवस्था के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें इसी कड़ी में आज दिनांक 10 मार्च 2022 को मंगल भवन आजीविका कार्यालय समनापुर में ग्राम के बदलाव दीदियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विकासखंड अंतर्गत आस पास के गाँव से 138  दीदियों की सक्रीय भागीदारी रही ये वे दीदी हैं जो ’’अपना विकास अपने परिवार का विकास और अपने ग्राम का विकास के लिए अपने स्वेच्छिक सेवाये देकर सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, इनके होने से ग्राम सभाओं में दीदियों की सक्रीय भागीदारी में वृद्धि हुई है ग्राम की योजनाओं के निर्माण से लेकर उसे साकार रूप देने में या किसी भी हितग्राही को पात्रता का लाभ दिलवाने में इन सभी दीदियों के द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया है, जिनके उत्साह वर्धन के लिए संस्था समर्थन द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया गया ।
सक्रीय बदलाव दीदियों द्वारा अपने ग्राम स्तर में सुशाशन के क्षेत्र में किये गए प्रयासों को सभी के साथ एक एक कर साझा किया गया और अपने ग्राम विकास को लेकर प्लान बनाया गया जिससे की वे अपने ग्राम के विकास को साकार रूप दे सकें | आज के एक दिवसीय कार्यक्रम में जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक सावनेर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मनका बनवासी, आजीविका मिशन स्टाफ, बम्हनी,मानिकपुर,समनापुर  संकुल पदाधिकारी, Trif टीम से प्रेरणा, सुदर्शन कुमार, कौशिल्या मरावी,सुरेन्द यादव,रश्मि, नीरज तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे |

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।