किस की सह पर जमे है यह अधिकारी कर्मचारीप्रतिनियुक्ति पर वर्षो से जमे अधिकारी-कर्मचारियों को क्यू नही भेजा जाता है मूल विभागों में
जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी,शुक्रवार 11 मार्च, जिला मुख्यालय में ज्यादातर अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर मलाईदार पदों में सालों से जमे हुए हैं।मलाईदार पद के चस्के के बाद अब वापस अपने मूल विभागों में यह जिम्मेदार अब लौटना ही नहीं चाह रहे हैं।विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में सैकड़ों शिक्षक गैर शैक्षणिक काम में प्रतिनियुक्त
(Deputation)हैं। इन पर आखिर कोन मेहरवान है यह तो समझ से परे है पर देखा जाए तो ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारी से साफ पल्ला झड़ बैठे हुये है और न तो इन्हे वापस भेजा जा रहा है। न ही ये खुद रिलीफ होना चाहते है। ऐसे में इन पदो पर अन्य नई नियुक्तियां नहीं हो रही है, यह बड़ा सवाल है, देखा जाए तो अधा दर्जन से अधिक विभाग में वर्षों से ऐसे जिम्मेदार डटे हुए है, जिन पर कोई कुछ बोलने बाला भी नहीं है। ऐसा नही है पूर्व में प्रतिनियुक्ति खत्म करने के आदेश जारी नही हुये, पर इन अंगद के पैरों को कोई नहीं हटा पाया।
मुख्य रूप से जनपद पंचायत डिंडोरी में कुछ रोजगार सहायक मालदार कुर्शियो पर जमे हुए है।यही आलम स्वस्थ विभाग का भी है जहां कुछ स्टाफ नर्शे भी वर्षों से डटे हुए है, और ग्रामीण क्षेत्रों पर स्वस्थ सेवा चरमराई है? देखा जाए तो ऐसे ही शिक्षा विभाग में कुछ ऐसे भी लोग है,जो अपने स्कूलों को छोड़ जिला मुख्यालय पर लंबे समय से डटे हुए है?निर्वाचन कार्यालय पर भी एक प्रतिनियुक्ति कर्मचारी वर्षों से अपने पांव जमाए बैठे हुए है।जो खुद ही जिला निर्वाचन अधिकारी बने बैठे है? इनका मानना है कि इनके अलावा विभाग पर कोई नहीं है जो निर्वाचन कि प्रक्रियाएं जनता हो?जिन्हें जिम्मेदार अधिकारी अपने सह पर पदस्त दिए हुए है और यह अधिकारी कर्मचारी किसी हाल में इन मालदार पदो को छोड़ ना नहीं चाहते है।
